Zaira Wasim deletes her Twitter and Instagram account after trolled by fans. Zaira Wasim has deleted her social media profiles on Twitter and Instagram. actress faced flak on social media for a post about locust attacks. Zaira had reportedly quoted a religious verse but it didn’t go down well with netizens and the actress ended up deleting her presence on social media.
दंगल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में हो रहीं आपदाओं को अल्लाह के कहर से जोड़ते हुए एक ट्वीट किया था। जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गईं। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और थोड़ी देर में ही जायरा ट्विटर पर ट्रेंड भी होने लगीं। अपने ट्वीट के चलते विवाद होने के बाद जायरा ने न केवल अपना ट्विटर अकाउंट बल्कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया।
#ZairaWasim #ZairaWasimTwitter #ActressZairaWasim